नोएडा एनसीआर में मोबाइल एप्लीकेशन डेटिंग ब्लूड और ग्राइंडर ऐप के माध्यम से भोले-भाले लोगों से एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर
Updated Date
नोएडा। नोएडा एनसीआर में मोबाइल एप्लीकेशन डेटिंग ब्लूड और ग्राइंडर ऐप के माध्यम से भोले-भाले लोगों से एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर एवं उनको बुलाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर, सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उगाही करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कोतवाली फेज -2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से मोटरसाइकिल व घटना में इस्तेमाल किये गये दो मोबाइल फोन बरामद किया है।
बता दें पुलिस की गिरफ्त में खड़े हुए किशोर और दीपक गैंग के सदस्य है जो गे डेटिंग ऐप के माध्यम से समलैंगिक संबंध विचारधारा के इच्छुक लोगों को चिह्नित कर और फॉलो करते थे। इन लोगों को गुप्त जगह बुलाकर संबंध स्थापित करने के दौरान उनकी अश्लील वीडियो बना लेते थे। पीड़ित लोगों को सामाजिक प्रतिष्ठा का भय दिखाकर उगाही करते थे। डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक पीड़ित ने थाना फेज -2 शिकायत की थी किशोर और दीपक ने उसके अश्लील वीडियो बनाकर 30 हजार रुपये और सोने का हार मांग कर रहे है। रुपये नहीं देने पर जान से मारने और वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहे है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से दोनों आरोपियों थाना फेस-2 क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
इस पूरे मामले पर डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि दोनों एलएलबी और 12वीं पास है और पूछताछ में बताया कि वह गे डेटिंग ऐप के माध्यम से समलैंगिक संबंध विचारधारा के इच्छुक लोगों को निशाना बनाते थे। फिर उन्हे गुप्त स्थान पर बुलाकर संबंध स्थापित करने के दौरान उनकी अश्लील वीडियो बना लेते थे। पीड़ित लोगों को सामाजिक प्रतिष्ठा का भय दिखाकर ब्लैकमेल करते थे। 20 से ज्यादा लोगों से इस तरह की घटना को अंजाम देने और उनसे लाखों रुपये वसूल करने की बात दोनों ने स्वीकार की है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।