1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बिहार: बगहा में शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई टीम पर हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल

बिहार: बगहा में शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई टीम पर हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल

बिहार में जहरीली शराब के कारण हुई मौतों की वजह से जगह -जगह छापेमारी की जा रही है। वहीं अवैध रूप से चल रहे शराब के ठिकानों पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना में पुलिस के 2 जवान घायल हो गये. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी है लेकिन फिर भी यहां चोरी-छिपे शराब बनाई और बेची जा रही है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Bihar news: नीतीश सरकार ने 2016 में बिहार में शराबबंदी लागू किया था तब से अब तक कई लोगों की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई है। जहरीली शराब से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला ये है कि बगहा में शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई टीम पर हमला हुआ है और इस हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बता दें कि बिहार में बीते कई सालों से शराब बेचना और खरीदना अवैध है। यहां शराब का उत्पादन करना अवैध तो है लेकिन परदे के पीछे सब कुछ चल रहा है। आप थोड़ा सा ज्यादा खर्च करिए आपको आपके घर पर शराब पहुंचा दी जाएगी। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि जो खबरें सामने आ रही हैं, उससे ये साफ हो जाता है।

पढ़ें :- बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर बड़ी अपडेट, STET 2025 का शेड्यूल हुआ जारी

राज्य में धड़ल्ले से चल रहा अवैध शराब का कारोबार
शराबबंदी के बावजूद राज्य में जहरीली और नकली शराब का धंधा खूब चल रहा है। इस शराब को पीने की वजह से पिछले दिनों 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अभी भी जहरीली शराब बेची और पी जा रही है। इस मामले को लेकर बिहार विधानसभा में भी जमकर हंगामा हो चुका है।

आपको बता दें कि, शराबबंदी के वावजूद शराब बेची और खरीदी जा रही है। जहरीली शराब पीने से राज्य में पहली बार मौतें नहीं हुई हैं। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है लेकिन पुलिस और प्रशासन कुछ समय तक एक्टिव रहता है और फिर हालात पहले जैसे ही हो जाते हैं। हर बार जब ऐसी खबरें सामने आती हैं तो शराब के अड्डों पर छापे मारे जाते हैं। कुछ शराब को नष्ट किया जाता है और कुछ गिरफ्तारियां भी की जाती हैं लेकिन इसके बावजूद मौत का तांडव मचाने वाली जहरीली शराब का धंधा बंद नहीं होता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com