1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. 9 की जान ले चुका बगहा का बाघ मारा गया:26 दिन से हो रही थी तलाश

9 की जान ले चुका बगहा का बाघ मारा गया:26 दिन से हो रही थी तलाश

आज 7 घंटे के ऑपरेशन के बाद आदमखोर को मार गिराया गया, बीते एक महीने से बाघ ने बगहा में आतंक मचा रखा था. इंसानों पर हमला कर रहे बाघ को पकड़ने के लिए 13 सितंबर को पकड़ने का आदेश जारी हुआ था.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

बिहार के बगहा में 9 महीनों में 9 लोगों की जान लेने वाले बाघ को शूटर्स ने ढेर कर दिया गया. उसकी 26 दिन से तलाश हो रही थी. शनिवार को उसे गोवर्धन थाना इलाके के बलुआ गांव के खेत में घेरा गया. इसके बाद शूटर्स ने उसे 4 गोलियां मारीं. उधर से बाघ के दहाड़ सुनाई दी.इसके बाद टीम 3 ओर से खेत में दाखिल हुई. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के इस बाघ ने शनिवार को भी मां-बेटे की जान ली. बीते 3 दिनों में इस बाघ के हमले में 4 लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

पैरों के निशान से टीम ने बाघ को खेत में घेरा

बाघ के पैरों के निशान के बाद एक्सपर्ट की टीम को यह यकीन हो गया कि वो गन्ने के खेत में छिपा है. इसके बाद उस खेत की चारों ओर से जाल के माध्यम से घेराबंदी की गई. इसके बाद राइफल से लैस टीम हाथी पर सवार होकर गन्ने के खेत के अंदर गई. वहां पहुंचते ही बाघ पर टीम की नजर गई और उस पर फायरिंग की गई.STF टीम ने बाघ को SLR से 4 गोली मारी. इसमें से दो गोली उसे लगी और बाघ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बाघ 3 फीट ऊंचा और 5 फीट लंबा है। उसे उठाने के लिए 8 लोगों को लगना पड़ा.

9 महीने में 10 लोगों पर किया हमला, 9 की मौत

बाघ ने 9 महीने में 10 लोगों पर हमला किया था. इनमें से 9 की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह बाघ ने मां-बेटे पर हमला कर दिया था. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बीते 3 दिनों में बाघ ने 4 लोगों को मौत के घाट उतारा था. कल ही बाघ को मारने के आदेश जारी हुए थे.

पढ़ें :- बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे पर सियासी तकरार तेज

बीते एक महीने से बाघ ने बगहा में आतंक मचा रखा था. इंसानों पर हमला कर रहे बाघ को पकड़ने के लिए 13 सितंबर को पकड़ने का आदेश जारी हुआ था. 5-6 अक्टूबर को दो दिन में बाघ ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया था, इसके बाद 7 अक्टूबर को उसे मारने का आदेश जारी किया गया था. आज 7 घंटे के ऑपरेशन के बाद आदमखोर को मार गिराया गया.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com