उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गयी है। जिले के गैंसड़ी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनपुर चौराहा के पास सोमवार शाम करीब सात बजे पचपेड़वा
Updated Date
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गयी है। जिले के गैंसड़ी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनपुर चौराहा के पास सोमवार शाम करीब सात बजे पचपेड़वा के औरहवा गांव निवासी 19 वर्षीय सलीम उर्फ सुल्तान की एक युवक ने बाइक के शाकर की राड से सिर पर वार कर हत्या कर दी। सुल्तान पर ताबड़तोड़ वार करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित युवक की तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों और उसकी मां रौशन जहां के अनुसार, सुल्तान व एक अन्य युवक शाहिद, संग्रामपुर चौराहा के पास खड़े थे। दोनों पहले से दोस्त पर किसी बात को लेकर रंजिश थी। अचानक दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर युवक ने बाइक के शाकर की राड से सुल्तान के सिर पर वार कर दिया। सुल्तान ने भागने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने उसे दौड़ाकर पुनः उसके सिर पर कई वार किए। उसने सारे चौराहे सैंकड़ों लोगों के सामने युवक की हत्या की है। सुल्तान का सिर फट गया और वह जमीन पर लेट गया। सुल्तान को ढेर होता देखा आरोपित युवक फरार हो गया। लोगों ने एंबुलेंस बुलाई। सुल्तान को मृत पड़ा देख एंबुलेंस लौट गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार का कहना है कि सुल्तान की हत्या करने वाले युवक की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। मां की तहरीर पर एक व्यक्ति पर नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया है।