1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. भाजपा ने ‘आप’ पर बोला हमला, कहा- गरीबों को घर आवंटित करे केजरीवाल सरकार

भाजपा ने ‘आप’ पर बोला हमला, कहा- गरीबों को घर आवंटित करे केजरीवाल सरकार

दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा है कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी अरविंद केजरीवाल सरकार आजकल झुग्गीवासियों को भ्रमित कर अपने भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान भटकाने में लगी है। इस श्रृंखला में शनिवार को आप मंत्री गोपाल राय ने बयानबाजी कर एक सप्ताह के विरोध कार्यक्रम की घोषणा की है।

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा है कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी अरविंद केजरीवाल सरकार आजकल झुग्गीवासियों को भ्रमित कर अपने भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान भटकाने में लगी है। इस श्रृंखला में शनिवार को आप मंत्री गोपाल राय ने बयानबाजी कर एक सप्ताह के विरोध कार्यक्रम की घोषणा की है।

पढ़ें :- आंबेडकर...आंबेडकर..आंबेडकर..और भड़क गई कांग्रेस ! अमित शाह पर बरस रहे सियासी शोले

उन्होंने कहा कि आप के नेता यह नोट कर लें कि आज दिल्ली के सभी वर्गों के लोग अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं और अब उनके किसी छलावे में नहीं आएंगे। दिल्ली के गरीब अच्छी तरह जानते हैं कि केजरीवाल सरकार ने 9 साल के शासन में मकान उपलब्ध होते हुए भी गरीबों को आवंटित नहीं किए हैं।

बेहतर होगा कि झुग्गी वासियों को गुमराह करने की जगह केजरीवाल सरकार दिल्ली में बने हजारों राजीव आवास योजना के घरों को गरीबों को आवंटित करें। श्री हर्ष ने कहा है कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सचदेवा शीघ्र केजरीवाल सरकार की गरीबों को आवास देने में कोताही को उजागर करेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com