1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Moradabad : कचहरी परिसर में भिड़े पूर्व ब्लॉक प्रमुख,एक-दूसरे को मारे थप्पड़; समर्थक भी भिड़े

Moradabad : कचहरी परिसर में भिड़े पूर्व ब्लॉक प्रमुख,एक-दूसरे को मारे थप्पड़; समर्थक भी भिड़े

भाजपा नेता रामवीर सिंह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक आपस में भिड़ गए.दोनों ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई और दोनों को समझाने के बाद मामला शांत कराया.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Moradabad : कचहरी परिसर में मंगलवार दोपहर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक और भाजपा नेता रामवीर सिंह भिड़े गए. दोनों ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है. दोनों में सरेआम मारपीट हुई.इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थक भी आपस में भिड़ गए.मामला बढ़ा तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को अलग किया.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

घटना दोपहर पौने एक बजे जिजा जज की कोर्ट के सामने कचहरी परिसर की है. मूंढापांडे स्थित जमीन को लेकर मूंढापांडे के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक और भाजपा नेता रामवीर सिंह के बीच विवाद चल रहा है. इस मामले में एसीएम द्वितीय की कोर्ट में मंगलवार को तारीख थी. एसीएम कोर्ट से निकलते ही दोनों में किसी बात काे लेकर पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी. इसी बीच दोनों के समर्थक भी आपस में भिड़ गए.इस घटना के बाद मौके पर अन्य अधिवक्ता भी आ गए. घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइंस थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए. इसके बाद मामला शांत कराया गया.

दोनों पक्ष सत्ताधारी दल से जुड़े हैं, इसलिए पुलिस मामले में सावधानी बरत रही है. फिलहाल दोनों में से किसी भी पक्ष की FIR दर्ज नहीं की गई है. SSP हेमराज मीणा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मैं एसीएम द्वितीय की कोर्ट से तारीख लेकर बाहर निकल कर कचहरी परिसर में पहुंचा. इसी दौरान वहां ललित कौशिक अज्ञात लोगों के साथ पहुंच गए और उन्होंने मेरे साथ मारपीट की. मेरी हत्या करने के मकसद से पिस्टल से फायर करने की कोशिश की. इस दौरान फायर मिस हो गया. इसके बाद आरोपी मुझे जान से मारने की धमकी देकर चले गए.
-रामवीर सिंह, भाजपा नेता

जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.उसी मामले में मंगलवार को तारीख थी. मैं तारीख लेकर कचहरी परिसर में पहुंचा. इसी दौरान वहां रामवीर सिंह और उनका बेटा अपने साथियों के साथ पहुंच गया. सभी ने मुझे घेरकर पीटा. मैं जान बचाकर भागा तो आरोपी ने पीछा कर पकड़ लिया. इस दौरान रामवीर ने अंटी ने तमंचा निकालकर फायर की कोशिश की। फायर मिस हो गया.
-ललित कौशिक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख, मूंढापांडे

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com