उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला विधानसभा सीट से 5वीं बार विधायक बने अरविंद गिरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई,चलती गाड़ी में आया हार्ट अटैक
Updated Date
उत्तर प्रदेश के खीमपुर खीरी के गोला से पांच बार विधायक रहे अरविंद गिरी का आकस्मिक निधन हो गया, मंगलवार की सुबह विधायक लखीमपुर खीरी जिले के गोला से लखनऊ के लिए मीटिंग में निकले थे, सिधौली के पास चलती गाड़ी में उन्हें हार्ट अटैक आ गया,। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के हिन्द हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बीजेपी विधायक अरविंद गिरी को मृत घोषित कर दिया.
65 साल के अरविंद गिरि गोला विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार विधायक थे.। 30 जून 1958 को यूपी के गोला गोकरणनाथ में जन्मे अरविंद गिरि ने अपने राजनीति सफर की शुरुआत 1994 में समाजवादी पार्टी से की थी. 1995 में चुनाव जीतकर गोला नगर पालिकाध्यक्ष बने. इसके बाद 1996 में पहली बार सपा के टिकट पर 49 हजार मत पाकर विधायक बने,उनकी मौत की खबर फैलने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है.साथ ही उनके निवार्चन क्षेत्र गोला में मौत की सूचना के बाद लोगों का जुटान शुरू हो गया हैं.
सीएम योगी ने जताया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताया है. सीएम योगी ने अपने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी जिले के गोला विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अरविंद गिरि का निधन अत्यंत दुखद है. मेरी शोक संवेदनाएं संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
लखीमपुर खीरी जनपद की गोला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अरविन्द गिरि जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 6, 2022