1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में भाजपा अध्यक्ष ने जयपुर में बुलाई बड़ी बैठक, लोकसभा प्रत्याशी भी होंगे बैठक में शामिल

राजस्थान में भाजपा अध्यक्ष ने जयपुर में बुलाई बड़ी बैठक, लोकसभा प्रत्याशी भी होंगे बैठक में शामिल

भाजपा को इस बार के लोकसभा चुनाव में राजस्थान के गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, सीकर, नागौर और बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद से ही भाजपा चुनाव में किस प्रकार की कमी देखने को मिली उन सभी समस्याओं को लेकर भाजपा कार्यालय में लगातार बैठकों का दौर कर रहीं है।

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

Rajasthan News : राजस्थान में इस बार भारतीय जनता पार्टी का ‘मिशन-25’ फेल होने के बाद से ही नेताओं में खलबली मची हुई है, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा खुद दिल्ली जाकर पाटी हाईकमान को 11 लोकसभा सीटों पर मिली हार के कारणों वाली रिपोर्ट सौंप कर आए थे। अब राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने जयपुर में आज एक बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें एक दशक बाद मिली इस हार को लेकर सीट वाइज चर्चा की जा रही है।

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

लोकसभा प्रत्याशी भी होंगे बैठक में शामिल

यह बैठक भाजपा दफ्तार में दोपहर 12 बजे शुरू हो गई है, इस बैठक में भाजपा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के अलावा लोकसभा सीट के प्रत्याशी भी शामिल हैं, ताकि एक-एक सीट पर सिलसिलेवार ढंग से हार के कारणों पर चर्चा की जा सके।

भाजपा को इस बार गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, सीकर, नागौर और बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा है, इन 11 में से 8 सीटें कांग्रेस ने जीती हैं, जबकि शेष एक-एक सीट माकपा, आरएलपी और बीएपी प्रत्याशी ने जीती है।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com