1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभलः दुकान का किराया नहीं हुआ कम तो भिड़ गए भाजपा-सपा समर्थक , जमकर चले लाठी-डंडे, 10 अरेस्ट

संभलः दुकान का किराया नहीं हुआ कम तो भिड़ गए भाजपा-सपा समर्थक , जमकर चले लाठी-डंडे, 10 अरेस्ट

यूपी के संभल जिले में मस्जिद में नमाज के दौरान सपा और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। यही नहीं मस्जिद के बाहर भी जमकर लाठियों से वार किया गया।

By Rajni 

Updated Date

संभल। यूपी के संभल जिले में मस्जिद में नमाज के दौरान सपा और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। यही नहीं मस्जिद के बाहर भी जमकर लाठियों से वार किया गया। भयंकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

पुलिस ने इस मामले में 11 नामजद सहित दोनों पक्षों से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है। विवाद मस्जिद की दुकानों का किराया कम करने को लेकर बताया जा रहा है।

मामला रजपुरा थाना इलाके के कस्बे का है, जहां शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद के भीतर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। बाद में मस्जिद के बाहर भी सड़क पर जमकर लात घूंसे चले। लाठी-डंडे से भी हमला बोला गया। भयंकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को हिरासत में ले लिया। जबकि पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि जिन दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी है। उनमें एक पक्ष सपा समर्थक और दूसरा पक्ष भाजपा समर्थक है। बताते हैं कि भाजपा समर्थक मस्जिद की दुकानों का किराया कम करने की बात कर रहे थे। जिसका सपा समर्थकों ने विरोध कर डाला। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।

एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि रजपुरा थाने के कॉन्स्टेबल पूरन की तहरीर पर एक पक्ष के सलमान ,असलम ,जावेद, नासिर ,अनीस के खिलाफ नामजद तथा 10 – 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है तो वहीं दूसरे पक्ष के राशिद, इब्राहिम, अंसार, रहीस अहमद ,तस्लीम , उबेद उर रहमान के खिलाफ नामजद तथा 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। एसपी ने बताया कि पूरा मामला मस्जिद में बनी दुकानों का किराया कम करने को लेकर हुआ है। शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com