Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. नए जूतों में पड़ जाते है छाले करें उपाय।

नए जूतों में पड़ जाते है छाले करें उपाय।

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली   नए जूत पहनने का शॉक सबको है हर कोई खरीदता भी है खासतौर पर लड़कियां वो तो हर कपड़ों से मिलते-जुलते ही पहनती है पर नए जूते पहन तो लेते है उसको पहनने पर  होने वाली शू बाइट की समस्या लगभग हर किसी को कभी न कभी होती है। जब हम नए जूते पहनते हैं, तो उनका कठोर और खुरदरा सोल हमारी नाजुक पैर की त्वचा को छिल देता है। इससे पैरों में लाल चकत्ते, दर्द, सूजन और कभी-कभी छोटे छोटे घाव भी हो जाते है। इसे ‘शू बाइट’ कहा जाता है।  आइए जानते हैं अगर शू बाइट हो जाए तो क्या करें…

पढ़ें :- करेला के ह फायदे कभी सुना नहीं होगा आपने

बर्फ लगाएं- नए जूतों से होने वाली शू बाइट की समस्या आम है, लेकिन इसका इलाज घर पर ही संभव है। जहां शू बाइट की परेशानी हुई है, उस जगह पर बर्फ लगाने से बहुत राहत मिलती है।

नमक पानी इस्तेमाल करें- नए जूतों से शू बाइट होने पर नमक पानी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद साबित होता है। नमक में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो आपको राहत दे सकता है। शू बाइट वाली जगह पर नमक पानी की सिकाई करने से दर्द और सूजन में कमी आती है।

एलोवेरा जेल- शू बाइट की समस्या से निजात पाने के लिए एलोवेरा जेल एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शू बाइट के दर्द, सूजन और खुजली को कम करने में मदद करते हैं।

पढ़ें :- इस तरीके से करें किसमिश का सेवन मिलेगा फायदा
Advertisement