1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलकर बताया इस गैंगस्टर का नाम   

बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलकर बताया इस गैंगस्टर का नाम   

बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। सिंगर ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से मिलकर धमकी देने वाले बदमाश का नाम भी बता दिया है।

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। सिंगर ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से मिलकर धमकी देने वाले बदमाश का नाम भी बता दिया है। धमकी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी है।

पढ़ें :- मशहूर फिल्म निर्माता संदीप कपूर के साथ 50 लाख की धोखाधड़ी, अच्छे रिटर्न का ख्वाब दिखाकर बिल्डिंग निर्माण में कराया निवेश  

इससे पहले गोल्डी बरार पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवा चुका है। इस समय वह कनाडा में है। गोल्डी बराड़ बॉलीवुड स्टार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है।

कुछ महीनों पहले सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी, जिसमें सलमान का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी गई थी। सलीम खान को दी गई चिट्ठी में लिखा था कि सलमान खान का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा कर देंगे।

अभिनेता का कहना था कि इससे पहले उन्हें साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी थी। लेकिन मैं नहीं जानता कि गोल्डी बराड़ कौन है। मोस्टवांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर पंजाब के विभिन्न थानों में हत्या, ड्रग और हथियार तस्करी समेत 23 से अधिक केस दर्ज हैं। इनमें से 18 मामले बेहद संवेदनशील हैं।

अब तक की जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि गोल्डी बराड़ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम करता रहा है। साथ ही उसके लिए उसने एक नेटवर्क भी तैयार किया था।

पढ़ें :- कराला में फ्लाईओवर पर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक का शव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com