बसपा सुप्रीमो समय समय पर राजनितिक रूप से सपा पर निशाना साधा है। वे कई बार कह चुकी हैं कि समाजवादी पार्टी भाजपा को नहीं हरा सकती है।
Updated Date
बसपा सुप्रीमो समय समय पर राजनितिक रूप से सपा पर निशाना साधा है। वे कई बार कह चुकी हैं कि समाजवादी पार्टी भाजपा को नहीं हरा सकती है।
1. यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की हुई जीत किन्तु रामपुर विधानसभा उपचुनाव में श्री आज़म ख़ान की ख़ास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवा कर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा व भाजपा की अन्दरुनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं?
— Mayawati (@Mayawati) December 11, 2022
मुस्लिम सपा को समर्थन करने के बारे में एक बार विचार करें। बृहस्पतिवार को उपचुनाव के नतीजों के बाद मायावती ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। इस बार उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सपा और भाजपा मिली हुई हैं।
2. इस बारे में ख़ासकर मुस्लिम समाज को काफी चिन्तन करने व समझने की भी ज़रूरत है ताकि आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके। खतौली विधानसभा की सीट पर भाजपा की हुई हार को भी लेकर वहाँ काफी सन्देह बना हुआ है, यह भी सोचने की बात है।
— Mayawati (@Mayawati) December 11, 2022
बसपा प्रमुख मायावती ने दो हिस्सों में ट्वीट किया जिसमें से पहले भाग में उन्होंने लिखा, “यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की हुई जीत किन्तु रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आज़म ख़ान की ख़ास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवा कर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा व भाजपा की अन्दरुनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं?”
उन्होंने ट्वीट के अगले भाग में कहा, इस बारे में ख़ासकर मुस्लिम समाज को काफी चिन्तन करने व समझने की भी ज़रूरत है ताकि आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके। खतौली विधानसभा की सीट पर भाजपा की हुई हार को भी लेकर वहाँ काफी सन्देह बना हुआ है, यह भी सोचने की बात है।