पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी ने अमरोहा से अपने सांसद दानिश अली को पार्टी से निलंबित कर दिया है। बसपा ने दानिश अली का निलंबन कर यह साफ संदेश दे दिया है कि पार्टी में लापरवाही व अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Updated Date
नई दिल्ली। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी ने अमरोहा से अपने सांसद दानिश अली को पार्टी से निलंबित कर दिया है। बसपा ने दानिश अली का निलंबन कर यह साफ संदेश दे दिया है कि पार्टी में लापरवाही व अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ताकि कोई भी कार्यकर्ता पार्टी विरोधी गतिविधियों से दूर रहे। अमरोहा से सांसद दानिश अली हाल ही में काफी सुर्खियों में थे। मामला यह था कि दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने उन पर संसद के अंदर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसको लेकर संसद से सड़क तक काफी हंगामा मचा था।
बहुजन समाज पार्टी ने अपनी तरफ से जारी किए गए पत्र में लिखा है कि आपको (दानिश अली) अनेक बार मौखिक रूप से से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा एवं अनुशासन के विरुद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी व कृत्य आदि न करें परंतु इसके बाद भी आप लगातार पार्टी के विरुद्ध जाकर कार्य करते आ रहे हैं। अत: अब पार्टी के हित में आपको बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।