1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bulandshahr : तेज रफ्तार कार की जोरदार टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत, नोएडा से काम करके लौट रहे थे युवक

Bulandshahr : तेज रफ्तार कार की जोरदार टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत, नोएडा से काम करके लौट रहे थे युवक

यूपी के बुलंदशहर जिले में ककोड़ रोड पर शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह चार बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार तीनों युवको की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

By up bureau 

Updated Date

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर जिले में ककोड़ रोड पर शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह चार बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार तीनों युवको की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

नोएडा से काम करके लौट रहे थे तीनों युवक

पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप

मृतकों की पहचान रिकू (24), सचिन (28) और डब्बू (18) के रूप में हुई है। रिकू और सचिन गांव दस्तूरा के निवासी थे, जबकि डब्बू सीकरी गांव का रहने वाला था। तीनों युवक गौतमबुद्ध नगर के थाना रबूपरा के गांव थिरथली में एक शादी समारोह में हलवाई का काम करके लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के चालक इको कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ककोड़ थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, मामले की जांच जारी है। पुलिस को कार का नंबर मिल गया है, जिसके आधार पर ड्राइवर की पहचान कर पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि सचिन और रिकू की शादी हो चुकी थी। जबकि डब्बू अभी सिर्फ 18 साल का था और उसने हाल ही में काम करना शुरू किया था। तीनों युवक अपने परिवार के लिए कमाने वाले थे और उनकी अचानक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com