1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पिकनिक जा रही छात्रों की बस पलटी, दो की मौत, 12 लोग घायल

पिकनिक जा रही छात्रों की बस पलटी, दो की मौत, 12 लोग घायल

जौनपुर से स्कूली छात्रों को पिकनिक पर लेकर प्रयागराज आ रही बस हादसे का शिकार हो गई। सुबह 9 बजे के करीब हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद भेस्की इलाके में हाईवे पर छात्रों से भरी बस पलट गई, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

जौनपुर से स्कूली छात्रों को पिकनिक पर लेकर प्रयागराज आ रही बस हादसे का शिकार हो गई। सुबह 9 बजे के करीब हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद भेस्की इलाके में हाईवे पर छात्रों से भरी बस पलट गई, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई। 12 छात्र घायल है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

मिल रही जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले के कांति देवी इंटर कॉलेज के छात्र एक प्राइवेट बस में सवार होकर प्रयागराज पिकनिक मनाने जा रहे थे। तभी हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद भेस्की इलाके में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस पलट गई।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी। घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि बस में कुल 60 बच्चे सवार थे।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य का जायजा लिया। शुक्रवार सुबह 9 बजे के करीब सूचना मिली कि हंडिया थाना क्षेत्र के हाईवे पर एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम राहत-बचाव कार्य में जुट गई।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com