1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः फरीदाबाद से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू, श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला के दर्शन

हरियाणाः फरीदाबाद से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू, श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला के दर्शन

फरीदाबाद से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। इस पहली बस को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर उनके साथ बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता और पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा मौजूद रहे। 

By Rakesh 

Updated Date

फरीदाबाद। फरीदाबाद से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। इस पहली बस को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर उनके साथ बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता और पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा मौजूद रहे।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

यह तस्वीरें फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित बस स्टैंड की है। जहां पर आज परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अयोध्या जाने वाली पहली बस को बल्लभगढ़ बस स्टैंड से हरी झंडी दिखाकर ना केवल रवाना किया बल्कि उन्होंने इस बस में सफर भी किया। लोगों से इस बस की शुरुआत किए जाने के बारे में चर्चा की।

लोगों ने बताया कि यह बीजेपी सरकार की अच्छी पहल है जिसके चलते लोग सीधे अयोध्या धाम रामलला के दर्शन करने पहुंच सकेंगे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि यह लड़ाई पिछले 500 वर्षों से चल रही थी जिसमें भाजपा सरकार ने जीत हासिल करते हुए अयोध्या में न केवल राम मंदिर का निर्माण कराया बल्कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी की।

मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि यह बस फैजाबाद ,सैफई,लखनऊ होकर अयोध्या जाएगी। विधायक सीमा त्रिखा और विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भी बीजेपी सरकार की इस पहल को लेकर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इससे रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को सीधा फायदा पहुंचेगा।

पढ़ें :- हरियाणाः सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, पूर्वमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर किया सभी का स्वागत, कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com