22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। हर कोई भगवान श्रीराम के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश के मंदिरों, धार्मिक स्थलों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
Updated Date
यमुनानगर। 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। हर कोई भगवान श्रीराम के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश के मंदिरों, धार्मिक स्थलों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्राचीन श्रीखेड़ा मंदिर जगाधरी और श्रीगौरी शंकर मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर जगाधरी के प्राचीन श्री खेड़ा मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने माथा टेक पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया।
इसके पश्चात खेड़ा मंदिर परिसर को धोया और पूरे परिसर की सफाई की। इसी प्रकार श्रीगौरी शंकर मंदिर जगाधरी में कैबिनेट मंत्री ने मंदिर के अंदर और बाहर पूरे परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की।
मंत्री ने कहा- 500 वर्षों के बाद आज हर देशवासी का सपना हो रहा पूरा
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि आज पूरा देश राम मय हो गया है। 500 वर्षों के बाद आज हर देशवासी का सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में श्री रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारी उत्साह है। सभी लोग बढ़ चढ़कर इस अभियान में भाग ले रहे हैं। इससे हमारी संस्कृति और मजबूत होगी।