उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। नहर में कार गिर जाने से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। घर से निकलने के करीब डेढ़ घंटे बाद ही सभी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गए।
Updated Date
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। नहर में कार गिर जाने से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। घर से निकलने के करीब डेढ़ घंटे बाद ही सभी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गए।
गांव से एटा के लिए निकले थे सभी
परिजनों ने बताया कि रविवार रात करीब 10.40 बजे भैया-भाभी, चाचा-चाची कार में बैठकर गांव से एटा के लिए निकले थे। एटा में पीपल अड्डा पर भाभी के मामा प्रो. मोरन सिंह रहते हैं। उनसे किसी चिकित्सक से इलाज कराने की बात हुई थी। इस पर सभी लोग पहले उनके घर पर ही जा रहे थे।
रात करीब 12 बजे हम लोगों ने जानकारी करने के लिए पहले भैया को फोन मिलाया तो वो स्विच ऑफ बता रहा था। इसके बाद चाचा, चालक शिवम को भी फोन किया। लेकिन सभी के फोन बंद मिले। इस पर अप्रिय घटना की आशंका पैदा हो गई।
तीन गाड़ियां मंगाकर हम लोग अलग-अलग मार्गों पर तलाश में निकल पड़े। एक गाड़ी अमांपुर-एटा रोड पर भी गई थी। जिस पर यह नहर पड़ती है। लेकिन, हम लोगों को ऐसा कोई आभास नहीं था कि कार नहर में गिरी होगी। सड़क और इसके किनारे देखते हुए हम लोग आगे बढ़ते जा रहे थे।
सोमवार सुबह 5 बजे पुलिस ने नहर में कार के गिरे होने की सूचना दी
पूरी रात हम लोग सड़कों और थाने के चक्कर काटते रहे। लेकिन परिजनों का कुछ पता नहीं लगा। सोमवार सुबह 5 बजे पुलिस ने ही खबर दी कि बताई गई कार नहर में गिरी हुई मिली है। जिसमें बैठे सभी लोगों की मौत हो चुकी है।