1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ओडिशा रेल हादसे में सीबीआई पहुंची घटनास्थल

ओडिशा रेल हादसे में सीबीआई पहुंची घटनास्थल

देश का सबसे रेल हादसा आज भी कोई भूल नहीं पाया कई प्रश्न इस रेल हादसे में खड़े हो रहे है।

By Avnish 

Updated Date

 नई दिल्ली।  ओडिशा में जो ट्रेन हादसा हुआ था सबके जहन में अभी भी है कई सवाल विपक्ष उठा रहा है विपक्ष लगातार रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है ऐसे में अब जांच की आंच तेज हो चुकी है सीबीआई घटनास्थल पर पहुंची है और जायजा ले रही है किस तरीके की गड़बड़ी हुई कहां, किसने किसके द्वारा यह हरकत की गई हर एक एंगल से उनके जरिए जांच की जा रही है। इंटरलॉकिंग का भी मुद्दा निकलकर सामने आया था किसके जरिए यह बदला गया किसका हाथ है क्योंकि शक की सुई सीधे इसी तरफ जा रही है कि किसी शख्स ने इंटरलॉकिंग चेंज की थी अगर यह बदलाव नहीं होता तो शायद तकरीबन 280 लोगों की जान बच जाती कोई परिवार उजड़ता नहीं।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

 

कैसे हुआ हादसा?

बता दें कि बालासोर में बहानगा बाजार स्टेशन के पास यह हादसा हुआ था चेन्नई से हावड़ा जा रही 12841 कोरोमंडस लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। इसके बार उसके तमाम डिब्बे पटरी से उतर गए और पास की लाइन से गुजर रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गई और इस पूरे हादसे में तकरीबन 280  लोगों की जान चली गई है जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। अभी कुछ शव ऐसे है जिनकी पहचना नहीं हुई है।

 

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

कांग्रेस ने मांगा रेल मंत्री से इस्तीफा

इस पूरे हादसे के बाद कांग्रेस की तरफ से लगातार रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही है। इस मामले में कांग्रेस की तरफ से पीएम मोदी को ज्ञापन भी सौंपा गया था। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि अगर रेल मंत्री के अंदर थोड़ी भी शर्म बची है तो इस्तीफा दे दे।

 

पीएम मोदी हादसे वाले जगह पर गए थे

बता दें कि पीएम मोगी खुद इस हादसे पर नजर बनाए हुए थे बैठक उनके द्वारा की जा रहा थी सिर्फ इतना ही नहीं देश के मुखिया खुद घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया और घायलों का हालचाल जाना।

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com