1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गदर- 2 में सेंसर ने लगाए 10 कट, 11 अगस्त को होगी रिलीज

गदर- 2 में सेंसर ने लगाए 10 कट, 11 अगस्त को होगी रिलीज

OMG- 2 के बाद सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर- 2 में भी आखिरकार सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई। फिल्म में 10 कट लगाए गए हैं और डायलाग्स में बदलाव किया गया है।

By Rajni 

Updated Date

मुंबई। OMG- 2 के बाद सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर- 2 में भी आखिरकार सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई। फिल्म में 10 कट लगाए गए हैं और डायलाग्स में बदलाव किया गया है। फिल्म में कई ऐसे विवादित डायलाग्स थे, जिसमें आपत्ति के चलते उन्हें बदलने को कहा गया है।

पढ़ें :- अर्जुन के मधुर स्वर ने 'बंजारे' में फूंक दी जान, दर्शक झूमने को मजबूर, दिलकश लय और आकर्षक धुनों के साथ पहला गाना रिलीज़

फिल्म में बास्टर्ड वर्ड को IDIOT में तब्दील किया गया है और तिरंगे को झंडा शब्द के रूप में बदला गया है। फिल्म में डिफेंस मिनिस्टर के पद को गलत तरीके से इंटरप्रेट किया गया था, जिसमें बदलाव कर अब उसे रक्षामंत्री कराया गया है।

इसके अलावा फिल्म में एक डायलाग ऐसा भी है जहां ‘दोनों एक ही तो है’ कहा गया है, जिसमें चेंजेंस कर उसे ‘एक ही नूर ते सब जग उपजे’ किया गया है। इसी तरह फिल्म में इन तमाम बदलाव के बाद सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म को U\A सर्टिफिकेट दिया गया है। जिसके बाद फिल्म अब 11 अगस्त को रिलीज को तैयार है।

फिल्म गदर-2 की पूरी अवधि 2 घंटे 50 मिनट की है। जिसके डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं। फिल्म में लीड रोल में सनी देओल और अमीषा पटेल हैं।

पढ़ें :- BOLLYWOODः परंपरा से हटकर धर्मा प्रोडक्शंस ने बनाई एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘किल’ (KILL), इस निर्माता ने किया भारत की सबसे हिंसक और खूनी फिल्म बनाने का दावा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com