भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा के माध्यम से सरकार लोगों के द्वार पर जाकर लाभार्थियों को योजनाओं की सौगात दे रही है। इस जनसंवाद यात्रा में लोगों की समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। जो भी वंचित लोग हैं, उन्हें सरकार की योजनाओं का तुरंत लाभ भी दिया जा रहा है।
Updated Date
कुरुक्षेत्र। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा के माध्यम से सरकार लोगों के द्वार पर जाकर लाभार्थियों को योजनाओं की सौगात दे रही है। इस जनसंवाद यात्रा में लोगों की समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। जो भी वंचित लोग हैं, उन्हें सरकार की योजनाओं का तुरंत लाभ भी दिया जा रहा है।
इस यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है। श्री सैनी शुक्रवार को गांव ढेरु माजरा के राजकीय स्कूल में आयोजित विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा में लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पहले श्री सैनी व प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टॉलों का अवलोकन किया और योजनाओं की फीडबैक ली।
सांसद नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी लोगों की प्रत्येक समस्या का निवारण करेंगे तथा किसी भी व्यक्ति को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसका विशेष ध्यान रखेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।