1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarakhand News:चमोली में 700 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो,एक दर्जन के आस-पास लोगों की मौत

Uttarakhand News:चमोली में 700 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो,एक दर्जन के आस-पास लोगों की मौत

Road accident In Chamoli:उत्तराखंड के चमोली से एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है,चमोली में शुक्रवार को 700 मीटर गहरी खाई में बोलेरो खिरने से उसके चिथड़े उड़ गए,इस हादसे में एक दर्जन के आस-पास लोगो की मौत हो गई है,हादसे के बाद SDRF(एसडीआरएफ) की टीम और पुलिस ने मौके पर जाकर रेस्क्यू अभियान चलाया

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली से एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है,चमोली में शुक्रवार को 700 मीटर गहरी खाई में बोलेरो खिरने से उसके चिथड़े उड़ गए,इस हादसे में एक दर्जन के आस-पास लोगो की मौत हो गई है,हादसे के बाद SDRF(एसडीआरएफ) की टीम और पुलिस ने मौके पर जाकर रेस्क्यू अभियान चलाया

पढ़ें :- उत्तराखंड नगर निकायः मलिन बस्तियों के मुद्दों पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

बताया गया है कि बोलेरो मैक्स में सवार होकर करीब दर्जनभर लोग जिस वक्त जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया. हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया. कई लोग मदद के लिए पहुंचे. पुलिस भी सूचना मिलते ही पहुंच गई. मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए और एसडीआरएफ को भी सूचना दी गई जिसकी टीम राहत अभियान में लगी हुई है. दो लोगों के घायल होने की जानकारी है. दुर्घटना की शिकार बुलेरो मैक्स वाहन यूके 076453 वाहन संख्या है.

सड़क हादसे पर एसडीआरएफ प्रवक्ता ने कहा, ‘चमोली के पल्ला जाखोल गांव में दुमका रोड से एक वाहन 500-700 गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 12-13 लोग सवार थे. राहत अभियान जारी है. पोस्ट पांडुकेश्वर से एसडीआरएफ की एक और टीम भेजी गई है.’

घटना पर सीएम ने जताया शोक

चमोली की घटना पर उत्तराखंड के सीएम ने शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘जनपद चमोली की जोशीमठ तहसील के अंतर्गत उर्गम पल्ला जखोला मार्ग पर एक वाहन के गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार प्राप्त हुआ है. जिलाधिकारी, स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्यों का त्वरित रूप से संचालन कर रही है. ईश्वर से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं.

पढ़ें :- उत्तराखंड में निकाय चुनाव की लड़ाई मुगलिया सोच पर आई, CM धामी ने कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com