गृह मंत्री शाह ने कहा कि अकेले गृह मंत्रालय ये लड़ाई नहीं लड़ सकता, जो बच्चे इस दलदल में फंसे हैं उन्हें इससे दूर कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। गृह मंत्रालय कठोरता से ये लड़ाई लड़ रहा है। राज्यों को साथ जोड़कर जरूरी कदम उठाए जाएं।
Updated Date
चंडीगढ़, 30 जुलाई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही नशे के खिलाफ कठोर कानून बनाने जा रही है। इसके लिए राज्य सरकारों के साथ तालमेल किया जा रहा है। नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए सभी राज्यों को एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। केंद्रीय गृहमंत्री शनिवार को चंडीगढ़ स्थित पंजाब राजभवन में मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर उत्तरी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे थे।
Addressing a National Conference on Drug trafficking and National Security in Chandigarh. Watch live! https://t.co/niXWcdapYF
— Amit Shah (@AmitShah) July 30, 2022
अमित शाह ने कहा कि सीमा पार से नशा पंजाब के रास्ते भारत में आ रहा है। आए दिन ड्रोन के जरिए से नशीले पदार्थ गिराए जा रहे हैं। गृहमंत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मांग पर कहा कि अमृतसर में आधुनिक फॉरेंसिक लैब की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अगर जमीन उपलब्ध करवाएगी तो केंद्र सरकार पंजाब में NCB सेंटर की स्थापना करेगी।
ड्रग्स तस्करी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक बड़ी चुनौती है जिससे मोदी सरकार सख्ती से निपट रही है। युवा पीढ़ी को ड्रग्स के खतरे से मुक्त करने के लिए हम पूरी तरह कटिबद्ध हैं।
ड्रग्स के विरुद्ध इस लड़ाई को और समन्वयित बनाने के लिए आज NCORD व NIDAAN पोर्टल जैसी कई नई शुरुआत भी हुई। pic.twitter.com/w1JBRfiOSq
— Amit Shah (@AmitShah) July 30, 2022
अमित शाह ने कहा कि नशा आने वाली पीढ़ियों को खोखला करता है। इससे जो पैसा आता है वह देश को नुकसान पहुंचाता है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कार्यभार संभालने के साथ ही शुरू की गई नशे के खिलाफ चल रही लड़ाई को आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर खत्म करने का लक्ष्य रखा गया था। कई विभागों के साथ मिलकर NCB के माध्यम से ये लड़ाई लड़ी जा रही है।
ड्रग तस्करी किसी भी समाज के लिए बहुत घातक होती है, समाज में इसका प्रसार दीमक की तरह समाज व देश की जड़ों को खोखला करता है।
ड्रग्स के कारोबार से जनरेट पैसे का उपयोग देश विरोधी गतिविधियों में होता है और इसे जड़ से समाप्त कर देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु मोदी सरकार कटिबद्ध है। pic.twitter.com/lXgrPmjnd2
— Amit Shah (@AmitShah) July 30, 2022
गृह मंत्री शाह ने कहा कि अकेले गृह मंत्रालय ये लड़ाई नहीं लड़ सकता, जो बच्चे इस दलदल में फंसे हैं उन्हें इससे दूर कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। गृह मंत्रालय कठोरता से ये लड़ाई लड़ रहा है। राज्यों को साथ जोड़कर जरूरी कदम उठाए जाएं।
ड्रग के विरुद्ध लड़ाई में हमने अपनी अप्रोच में भी परिवर्तन किया है।
पढ़ें :- कड़ी सुरक्षा के बीच अमित शाह ने लाल चौक में रखी ‘बलिदान स्तंभ’ की आधारशिला
बड़ी मात्रा में कहीं ड्रग पकड़ा जाता है तो वो नीचे कहाँ तक जाना था और देश की सीमा में कहाँ से आया इसकी तह तक जाने की NCB ने SOP बनाई है। यह समग्र अप्रोच इस लड़ाई को परिणाम तक पहुँचाने में उपयोगी सिद्ध हो रही है। pic.twitter.com/j3eX2cuzPr
— Amit Shah (@AmitShah) July 30, 2022
वहीं अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के ड्रग्स मुक्त भारत के संकल्प की दिशा में NCB ने आजादी के अमृत महोत्सव पर देशभर में 75 दिन में 75000 किलो ड्रग्स नष्ट करने का लक्ष्य रखा था और केवल 60 दिनों में ही 82000 किलो ड्रग्स नष्ट किया जा चुका है। इस बड़ी उपलब्धि पर सभी को बधाई देता हूं।
मोदी जी के ड्रग्स मुक्त भारत के संकल्प की दिशा में @narcoticsbureau ने आजादी के अमृत महोत्सव पर देशभर में 75 दिन में 75000 किलो ड्रग्स नष्ट करने का लक्ष्य रखा था।
और मात्र 60 दिनों में ही 82000 किलो ड्रग्स नष्ट किया जा चुका है। इस बड़ी उपलब्धि पर सभी को बधाई देता हूँ। pic.twitter.com/UNP9F8JJxW
— Amit Shah (@AmitShah) July 30, 2022
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीरः अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को परखा, कहा- सुरक्षा में न हो कोई चूक
आयोजित सम्मेलन में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल भी मौजूद रहे।