1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी में बीच सड़क बवाल, वाहन लगाने को लेकर पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने जमकर पीटा  

वाराणसी में बीच सड़क बवाल, वाहन लगाने को लेकर पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने जमकर पीटा  

कैंट स्थित रोडवेज बस डिपो के पास सड़क पर वाहन लगाने को लेकर गुरुवार को जमकर मारपीट हुई। इससे कुछ समय के लिए वहां अफरातफरी का माहौल रहा। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। सूचना के बाद पहुंची सिगरा थाने की पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

By Rakesh 

Updated Date

वाराणसी। कैंट स्थित रोडवेज बस डिपो के पास सड़क पर वाहन लगाने को लेकर गुरुवार को जमकर मारपीट हुई। इससे कुछ समय के लिए वहां अफरातफरी का माहौल रहा। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। सूचना के बाद पहुंची सिगरा थाने की पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

पीड़ित अरूण कुमार ने सिगरा थाने में तहरीर दी है। पुलिस को बताया कि वह अपनी गाड़ी को प्रयागराज भेज रहा था। उसी दौरान वहां पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की।

पूरी घटना रोडवेज पुलिस चौकी के सिपाहियों के सामने हुई। इसके बावजूद मूकदर्शक बने रहे। बताया कि दबंगों ने धमकी दी कि मेरी गाड़ी नहीं चलने देंगे। आरोप लगाया कि युवक आए दिन गाड़ी मालिकों व चालकों के साथ मारपीट करते रहते हैं। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com