मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 15 जनवरी को पंचकूला पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने की। इस मौके पर मेयर कुलभूषण गोयल, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
Updated Date
पंचकूला। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 15 जनवरी को पंचकूला पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने की। इस मौके पर मेयर कुलभूषण गोयल, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
पंचकूला में ऊर्जा विभाग हरियाणा की पहल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सपनों को साकार करते हुए ‘ज्ञान की रोशनी से रोशन होते हरियाणा’ अभियान के तहत इस बार फिर यवनिका टाउन पार्क सेक्टर 5 में सभी भारतीय भाषाओं के श्रेष्ठ किताबों के माध्यम से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की अवधारणा साकार हो रही है।
बिजली वितरण एवं उत्पादन कंपनियों के अध्यक्ष पीके दास की प्रस्तावना पर अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह के मार्गदर्शन में एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक टीएल सत्यप्रकाश एवं एचपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाइन के सानिध्य में एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल के संयोजन में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डा. साकेत कुमार के समन्वय में आयोजित यह मेला समकालीन प्रश्नों के समाधान में ज्ञान के मंदिर से ही निकलेगा मार्ग के विमर्श का बनेगा मंच।
पंचकूला पुस्तक मेला “हरियाणा एक हरियाणवी एक” नारे की ध्वनि के तहत हरियाणा के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक नायकों को समर्पित है। पुस्तक मेले में विशेष रूप से साहित्य में राम को रेखांकित करते हुए राम मंडप आकर्षण का केंद्र रहा।