1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुख्यमंत्री योगी पहुंचे अयोध्या, मंदिर निर्माण की प्रगति देखकर हुए खुश

मुख्यमंत्री योगी पहुंचे अयोध्या, मंदिर निर्माण की प्रगति देखकर हुए खुश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे। रामलला के दरबार में हाजिरी लगाकर राममंदिर निर्माण की प्रगति देखी। सीएम योगी  निर्माण की प्रगति देखकर काफी खुश दिखे।

By Rakesh 

Updated Date

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे। रामलला के दरबार में हाजिरी लगाकर राममंदिर निर्माण की प्रगति देखी। सीएम योगी  निर्माण की प्रगति देखकर काफी खुश दिखे। उन्होंने राममंदिर आंदोलन के नायक रहे रामचंद्र दास परमहंस की समाधि पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

सीएम योगी का दिगंबर अखाड़ा से गहरा जुड़ाव है। गोरक्षपीठ की तीन पीढ़ियों का यहां से जुड़ाव रहा है। सीएम के गुरु महंत अवैद्यनाथ व परमहंस की काफी घनिष्ठता थी। सीएम भी अपनी पीढ़ी की परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। दिगंबर अखाड़ा राममंदिर आंदोलन का प्रधान केंद्र भी रहा है।

राममंदिर आंदोलन की पहली बैठक इसी अखाड़े में हुई थी। उसमें राममंदिर निर्माण के लिए एक समिति का भी गठन किया गया था। जिसके अध्यक्ष महंत अवैद्यनाथ बनाए गए थे जो सीएम योगी के गुरु रहें। 1989 में महंत रामचंद्र दास परमहंस को रामजन्म भूमि न्यास का पहला अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद ही मंदिर आंदोलन को नई दिशा मिली।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com