यूपी के हरदोई जिले में खेत में 3 हैंडग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई। बच्चे खेत में फूल का पौधा खोद रहे थे। खेल-खेल में बच्चे हैंड ग्रेनेड को खिलौना समझकर घर ले आए।
Updated Date
हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में खेत में 3 हैंडग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई। बच्चे खेत में फूल का पौधा खोद रहे थे। खेल-खेल में बच्चे हैंड ग्रेनेड को खिलौना समझकर घर ले आए।
बच्चों के हाथ में हैंड ग्रेनेड देख ग्रामीणों के हाथ पैर फुल गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची लोनार पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
लखनऊ से टीम लोनार थाना क्षेत्र रवाना हो गई है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। मामला लोनार थाना अंतर्गत नाव नगरा गांव का है।