उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में रविवार को हुए भीषण हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि मलबे में दबकर 7 बुरी तरह जख्मी हो गए।
Updated Date
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में रविवार को हुए भीषण हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि मलबे में दबकर 7 बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसा नगर के आजाद रोड स्थित माधव सिनेमा हॉल की पुरानी बिल्डिंग की दीवार तोड़ते समय हुआ।
सिनेमा हॉल को तोड़ने समय हुआ हादसा
अमरोहा नगर के रहने वाले कमलेश चंद अग्रवाल का आजाद रोड पर माधव सिनेमा हॉल है। पिछले तीन महीने से सिनेमा हॉल की पुरानी बिल्डिंग तोड़कर नया निर्माण कराया जा रहा था। सिनेमा हॉल को तोड़ने और नए निर्माण करने के लिए जहीर नाम के ठेकेदार को काम सौंपा गया था।
रविवार की सुबह करीब नौ मजदूर सिनेमा हॉल की पुरानी दीवार तोड़ने का कार्य कर रहे थे। करीब 12 फीट ऊंची दीवार में छह फीट का छज्जा भी था। तोड़ते समय अचानक दीवार छज्जे समेत भरभरा कर गिर पड़ा।
इस दौरान छज्जे और दीवार के मलबे के नीचे सभी मजदूर दब गए। करीब सात मजदूरों ने जैसे-तैसे मलबे से निकलकर अपनी जान बचाई। जबकि दो मजदूर याशीन और रफीक निवासी काली पगड़ी नीचे दबे रहे और दोनों की मौत हो गई।