गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनता दर्शन में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया इस दौरान सीएम योगी
Updated Date
गोरखपुर। गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनता दर्शन में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ितों की मदद और पात्रों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में विलंब नहीं होना चाहिए. इसमें किसी तरह की लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी स्तर पर कोई दिक्कत आ रही है पता लगाकर निराकरण कराया जाए और किसी स्तर पर जानबूझकर प्रकरण को लंबित रखा गया है तो वहां जिम्मेदारी सुनिश्चित कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में जनता दर्शन का आयोजन किया गया था उत्तरप्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है जिसके लेकर मुख्यमंत्री लगातार जमीनी स्तर पर जा कर कर लोगों की समस्या सुनते है और उसके निराकरण के लिए लगातार अधिकारियों को निर्देश भी दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने की जरुरत नहीं है हर समस्या का वह निस्तारण कराएंगे। इसे लेकर उन्होंने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही दो टूक समझाया कि जनता की समस्याओं को निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना चाहिए लोकसभा चुनाव के बाद से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जनता दर्शन कर रहे हैं प्रदेश की जनता की जो भी समस्याएं हैं उसको तत्काल प्रभाव से उसका निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी कर रहे हैं।
रिपोर्ट कृष्णा मिश्रा