1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज आएगें गाजियाबाद,प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में करेंगे लोगों को संबोधित

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज आएगें गाजियाबाद,प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में करेंगे लोगों को संबोधित

भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में नगर निगम क्षेत्र, सभी नगर पालिका क्षेत्र और सभी नगर पंचायत क्षेत्र के डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, अधिवक्ता, साहित्यकार, उद्यमियों समेत करीब 12 हजार लोग मौजूद रहेंगे.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कविनगर रामलीला मैदान पहुंचेंगे. इसी दौरान मुख्यमंत्री जिले को 877.83 करोड़ की 755 परियोजनाओं की सौगात देंगे. वे 509.55 करोड़ की 409 परियोजनाओं का लोकार्पण और 368.28 करोड़ की 346 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री का यह दौरा नगर निकाय चुनाव की तैयारियों का आगाज भी माना जा रहा है.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

कई परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

1 . हिंडन नदी पर पुल निर्माण : 21.53 करोड़
2 . धोबीघाट आरओबी : 79.09 करोड़
3 . सात हेल्थ एटीएम : 28.85 लाख
4 . लोनी सीवरेज योजना : 66.35 करोड़
5 . मुरादनगर पेयजल योजना : 56.63 करोड़

योगी जी का आज का कार्यक्रम

कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10.10 बजे मुख्‍यमंत्री का हेलीकॉप्टर अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से उड़ान भरेगा और 11 बजे हिंडन एयरपोर्ट उतरेगा. यहां से मुख्‍यमंत्री का काफिला सबसे पहले सुषमा स्वराज भवन चाणक्यपुरी नई दिल्ली जाएगा, जहां वह प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति में सम्मिलित होंगे, यह बैठक दो घंटे की होगी.

पढ़ें :- मोदी-जिनपिंग की मुलाकात के बाद एक नई उम्मीद... LAC विवाद पर सुलझे सकते है रिश्ते

दोपहर ढाई बजे गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा पहुचेंगे. तीन बजे से लेकर साढ़े चार बजे तक वो यूनेस्को इंडिया- अफ्रीकन हक्थॉन में सम्मिलित होंगे. इसके बाद 4.35 बजे पर वो गौतमबुद्ध विवि में बनाए गए हेलीपैड से उड़ान भरेंगे और 4.50 बजे हरसांव पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से मुख्‍यमंत्री पांच बजे कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान कविनगर पहुचेंगे, जहां पर प्रबुद्ध जन सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

दोबारा मुख्यमंत्री के बाद पहली जनसभा

विधानसभा चुनाव के बाद दोबारा मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में पहली बार किसी राजनीतिक जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले वह सितंबर में गाजियाबाद में सरकारी परियोजनाओं का निरीक्षण करने आए थे. यहां रात्रि प्रवास कर उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली थी और जनप्रतिनिधियों से वार्ता भी की थी. इससे पहले इसी साल जनवरी में नेहरू नगर स्थित नगर निगम के ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संवाद करने गाजियाबाद आए थे. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अंबेडकर रोड पर रोड शो भी किया था.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com