1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी का कानपुर दौरा, कई योजनाओं का किया लोकार्पण, पढ़ें

सीएम योगी का कानपुर दौरा, कई योजनाओं का किया लोकार्पण, पढ़ें

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने आज कानपुर दौरा था। निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले शहर को 387.59 करोड़ की 272 परियोजनाओं का तोहफा द‍िया।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने आज कानपुर दौरा था। निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले शहर को 387.59 करोड़ की 272 परियोजनाओं का तोहफा द‍िया। साथ ही जनसभा को संबोधित किया और जनता से रूबरू हुए।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने वीएसएसडी कालेज के मैदान से एक बटन दबाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर को यह तोहफा द‍िया। इस दौरान सीएम योगी ने बच्‍चों से भी मुलाकात की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री लाभार्थियों को योजनाओं के प्रमाण पत्र भी वितरित क‍िए और बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।

परियोजनाएं स्मार्ट सिटी, केडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआइ समेत अन्य विभागों से जुड़ी हैं। इन परियोजनाओं में 213.47 करोड़ रुपये की 122 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा जबकि 174.12 करोड़ रुपये की 150 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।

सीएम योगी को शहर के विकास की तस्वीर दिखाने के लिए जिला प्रशासन ने विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई है। जिसमें मेट्रो, स्टार्ट अप, युवा उद्यमियों के उत्पाद, कन्वेंशन सेंटर, एनएचएआइ द्वारा किए गए कार्य समेत अन्य विषयों को शामिल किया गया है। बता दें क‍ि मुख्यमंत्री योगी करीब डेढ़ घंटा कार्यक्रम रहेंगे।

पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com