1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः फिरोजाबाद में कोचिंग संचालक की गोली मारकर हत्या, जंगल में खड़ी मिली गाड़ी

यूपीः फिरोजाबाद में कोचिंग संचालक की गोली मारकर हत्या, जंगल में खड़ी मिली गाड़ी

यूपी के फिरोजाबाद जिले के नगला सिंघी क्षेत्र में कोचिंग संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कोचिंग संचालक थार गाड़ी में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे थे। गाड़ी नगला सिंघी क्षेत्र में ग्वारई गांव के जंगल में खड़ी मिली।

By Rajni 

Updated Date

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले के नगला सिंघी क्षेत्र में कोचिंग संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कोचिंग संचालक थार गाड़ी में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे थे। गाड़ी नगला सिंघी क्षेत्र में ग्वारई गांव के जंगल में खड़ी मिली।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

यमुना किनारे के ग्वारई गांव के ग्रामीणों ने शनिवार सुबह जंगल में एक नई थार गाड़ी खड़ी देखी। उसमें ड्राइवर की बगल की सीट पर 28 वर्षीय युवक का शव था। माथे के बीच गोली के निशान थे। मौके पर पहुंची पुलिस की प्रारंभिक जांच में युवक की पहचान आगरा के धर्मवीर यादव के रूप में हुई। गाड़ी में चालक नहीं था। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मौके पर पहुंचे सीओ अनिवेश कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त करीब 20 वर्षीय धर्मवीर यादव निवासी महुआ खेड़ा थाना ताजगंज आगरा के रूप में हुई है। वह भगवान टॉकीज स्थित यादव कोचिंग सेंटर का संचालक था। उसने 12 दिन पूर्व नई थार खरीदी थी।

वह थार गाड़ी को रात 10 बजे घर से कोचिंग सेंटर पर रुकने की बात कहकर निकला था। रात 1 बजे चचेरे भाई कलुआ को फोन पर दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने की जानकारी दी थी। उसके पिता की 2 वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मृतक दो बहनों के बीच अकेला भाई था।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com