पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने कहा है कि पार्टी के नेता प्रदेश स्तर पर और वहां बात ना बने तो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बात रख सकते हैं। सार्वजनिक तौर पर बयान देकर अनुशासन को भंग करना सही नहीं है।
Updated Date
नई दिल्ली, 11 अप्रैल। कांग्रेस अनुशासन समिति ने सोमवार को पंजाब के पूर्व पार्टी प्रभारी सुनील जाखड़ और केरल के पार्टी नेता केवी थॉमस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कांग्रेस पार्टी से दोनों नेताओं की नाराज़गी क्यों?
गौरतलब है कि कांग्रेस की पंजाब चुनाव में हार के बाद सुनील जाखड़ ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को एक इंटरव्यू में भ्रष्टाचारी बताया था। वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री केवी थॉमस पार्टी के निर्देश के बावजूद राज्य में माकपा की बैठक में शामिल हुए थे। जहां थॉमस राज्यसभा ना भेजे जाने से पार्टी से नाराज हैं वहीं सुनील जाखड़ पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी उम्मीदवारी को अनदेखा किए जाने से नाराज हैं।
जवाब संतोषजनक ना होने पर दोबारा होगी कार्रवाई
वहीं कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एके एंटनी की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति ने सोमवार को दोनों के बारे में विचार किया है। समिति की बैठक के बाद पार्टी नेता तारीक अनवर ने मीडिया से कहा कि फिलहाल जाखड़ और थॉमस को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। उनका जवाब संतोषजनक ना होने पर दोबारा समिति बैठक कर आगे की कार्रवाई कर निर्णय लेगी।
उधर इसी बीच पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने कहा है कि पार्टी के नेता प्रदेश स्तर पर और वहां बात ना बने तो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बात रख सकते हैं। सार्वजनिक तौर पर बयान देकर अनुशासन को भंग करना सही नहीं है। अगर कोई अनुशासन को भंग करता है तो उम्मीद है कि पार्टी उसे बाहर का रास्ता दिखाएगी। पंजाब की नई टीम ने सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात की थी।
Shri @RahulGandhi along with AICC I/C Shri @Barmer_Harish meet with the newly appointed @INCPunjab team- PCC President Shri @RajaBrar_INC, Working President Shri @BB__Ashu, CLP Leader Shri @Partap_Sbajwa & Deputy CLP Leader Shri @DrRajKumarINC. pic.twitter.com/7Zhmiu68mw
— Congress (@INCIndia) April 11, 2022