1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. करंट लगने से संविदा लाइनमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

करंट लगने से संविदा लाइनमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

यूपी के मैनपुरी कोतवाली थाना क्षेत्र के वनहार गांव में करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौत हो गई। मृतक ज्योति रोड बिजली घर पर तैनात था। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया।

By Rajni 

Updated Date

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी कोतवाली थाना क्षेत्र के वनहार गांव में करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौत हो गई। मृतक ज्योति रोड बिजली घर पर तैनात था। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

लाइनमैन वनहार गांव में पोल पर चढ़कर बिजली बना रहा था। लाइन पर शटडाउन भी लिया गया था। इसके बाद भी पोल में अचानक करंट आ गया। संविदा लाइनमैन धर्मवीर पुत्र सागर चंद्र शाक्य कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला देवपूरा का रहने वाला था।

विद्युत विभाग में कई वर्षों से संविदा लाइनमैन पर कार्य कर रहा था। सुबह 11:00 बजे तक रीबन लाइन पर काम करते समय उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साए परिवार के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम लगाए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, मगर परिजन 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग करने लगे।

सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि गुस्साए परिजनों ने तकरीबन 1 घंटे तक बिजली घर के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया और अधिकारियों को मौके पर बुलाए जाने की मांग कर रहे थे।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com