1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Corona Virus Protocol : कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी- रणदीप गुलेरिया

Corona Virus Protocol : कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी- रणदीप गुलेरिया

डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि बार-बार हाथ धोएं, दो गज की दूरी बनाए रखें, हमेशा मास्क लगाएं, बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 06 जनवरी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं, सावधान रहें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें।

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

‘दो गज की दूरी बनाए , हमेशा मास्क लगाएं’

डॉ. रणदीप गुलेरिया ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसमें सभी को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर इस चुनौती से निपटा जा सकता है। बार-बार हाथ धोएं, दो गज की दूरी बनाए रखें, हमेशा मास्क लगाएं, बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।

‘जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई वो जल्द ही वैक्सीन लगवाएं’

वहीं रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जिन्होंने अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है वो जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं। कोरोना के इस वेरिएंट का असर बहुत सामान्य है। इस लिए घबराने की जरूरत नहीं है।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

गौरतलब है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया गुरुवार को दिल्ली एम्स पहुंचे थे। जहां उन्होंने कोरोना संक्रमित डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान मनसुख मंडाविया ने भी सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया। इस दौरान उनके साथ एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com