1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबादः छापा पड़ते ही नामी कंपनी का रैपर लगा 70 लाख का नकली माल छोड़कर भागे लोग

गाजियाबादः छापा पड़ते ही नामी कंपनी का रैपर लगा 70 लाख का नकली माल छोड़कर भागे लोग

यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने नामी कंपनी के नाम पर बिकने वाला 70 लाख का नकली माल पकड़ा है। इस दौरान मौका पाकर नकली माल बेचने वाले दो लोग फरार हो गए।

By Rajni 

Updated Date

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने नामी कंपनी के नाम पर बिकने वाला 70 लाख का नकली माल पकड़ा है। इस दौरान मौका पाकर नकली माल बेचने वाले दो लोग फरार हो गए।पुलिस ने यह कार्रवाई नामी कंपनी के अफसरों की शिकायत पर की थी।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

टीलामोड़ थाना पुलिस ने मंगलवार को जावली गांव के जंगल से नामी कंपनी के रैपर से बिकने वाला नकली माल पकड़ा। सामान में चाय पत्ती, नमक, वॉशिंग पाउडर व सामान बनाने के उपकरण बरामद किए। पकड़े गए सामान की कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई गई। फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे दो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कापी राइट एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

नामी कंपनी के अधिकारियों की ओर से नकली सामान बनाए जाने की सूचना दी गई थी। कंपनी के अधिकारी व थाना टीम मंगलवार को जावली के जंगल में पहुंची। मौके पर अहाते में सामान रखा हुआ मिला। इसकी जांच की गई तो मौके पर भारी मात्रा में नमक, चाय पत्ती व वॉशिंग पाउडर मिला।

इसमें टाटा नमक के एक किलो के 319 पैकेट मिले। नमक 50 पीस के एक बोरे में भरा हुआ था जबकि एक किलो वाला दो छोटा पैंकिग रोल, टाटा नमक की पैकिंग मशीन, 1375 टाटा नमक के खाली बोरे, 50 किलो के छह बैग कच्चा नमक, पांच बैग टाटा चायपत्ती (250 वजनी) मिली। जिसके एक बैग में 96 पीस थे।

इसके अलावा एक बैग टाटा टेप, दो बैग टाटा टी की प्लास्टिम पाउच, टाटा टी का रोल, वॉशिंग पाउडर (75ग्राम वजनी) वाले पाउच के 42 बैग, एक पैकिंग मशीन, एक कंप्रेशर, इलेक्ट्रानिक तराजू मिला। पुलिस ने फर्जीवाड़े का सरगना रौकी निवासी अज्ञात व उसके साथी संजू पुत्र महावीर निवासी जावली थाना टीलामोड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com