1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. MCD Elections : आज पता चलेगा दिल्ली में किसकी बनेगी ‘छोटी सरकार’,42 केंद्रों में सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

MCD Elections : आज पता चलेगा दिल्ली में किसकी बनेगी ‘छोटी सरकार’,42 केंद्रों में सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

Delhi MCD Election : 4 दिसंबर को मतदान हुआ था। चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार खड़े हुए थे. इनमें 709 महिलाएं हैं. मतदान के दिन शाम 5.30 बजे तक करीब 50.47 फीसदी वोटिंग हुई थी.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों में चुनाव लड़े 1,349 उम्मीदवारों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के भाग्य का बुधवार को खुलासा होगा. सुबह आठ बजे से 42 मतदान केंद्रों पर 10 हजार से अधिक कर्मचारी मतगणना करेंगे. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने प्रत्येक वार्ड की मतगणना के लिए 4 से 10 टेबल लगाने का निर्णय लिया है. इस तरह समस्त वार्डों में मतगणना के 5 से 10 राउंड होंगे. दोपहर एक बजे तक सभी वार्डों की मतगणना का कार्य पूरा हो जाएगा. ऐसे मे दोपहर तक दिल्ली नगर निगम में किसकी सरकार बनेगी ये स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

50.47 फीसदी वोटिंग हुई थी

4 दिसंबर को मतदान हुआ था. चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार खड़े हुए थे. इनमें 709 महिलाएं हैं. मतदान के दिन शाम 5.30 बजे तक करीब 50.47 फीसदी वोटिंग हुई थी. गौरतलब है कि आप और बीजेपी ने सभी 250 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे थे. जबकि कांग्रेस ने 247 वार्डों में अपना उम्‍मीदवार खड़े किए थे. इसी तरह बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने 132 वार्ड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 26, जनता दल (यूनाइटेड) ने 22 और एआईएमआईएम ने 15 वार्ड पर चुनाव लड़ा है.

दिल्ली नगर निगम परिसीमन में बदलाव के बाद यह यहां पहला चुनाव है. 2022 के शुरूआत में दिल्ली के तीनों नगर निगमों का दोबारा एकीकरण किया गया था. जिसके बाद 250 वार्ड बनाए गए थे. चुनाव में कूड़े का पहाड़, कॉलोनियों में साफ-सफाई कई मुद्दे छाए रहे.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com