1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. ‘सितरंग’ चक्रवात का असर, देश के 9 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश

‘सितरंग’ चक्रवात का असर, देश के 9 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश

चक्रवात सितरंग का असर दिखना शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल समेत देश के कम से कम 9 राज्यों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में अगले दो दिनों तक तेज बारिश की भविष्यवाणी की है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

देश के कई हिस्सों में आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में तेज हवा के साथ भारी बरिश की आशंका जताई जा रही है. दरअसल बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवात में तब्दील होता नजर आ रहा है.थाईलैंड ने इस चक्रवाल का नाम सितरंग (Cyclone Sitrang ) दिया है. यह चक्रवात तेजी से बांग्लादेश के तट की तरफ बढ़ रहा है.

पढ़ें :- 2026 India Rules Change: क्या बदलेगा आपकी ज़िंदगी में

त्रिपुरा, असम, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिसा, झारखंड समेत कई राज्यों में इसका असर भी दिखाना शुरू हो गया है. कई जगहों पर सोमवार से ही लगातार बारिश हो रही है. राज्य के तटीय इलाकों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. पर्यटकों और मछुआरों को समुद्र में उतरने नहीं दिया जा रहा है.

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक यह चक्रवात सितरंग आज बांग्लादेश में टिंकोना द्वीप और सैंडविप के बीच दस्तक दे देगा. इसके कारण पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी भारी बारिश की आशंका है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड समेत कई तटीय राज्यों में आज से ही तेज हवा के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है.

इस बीच चक्रवाती तूफान च्रकवाल की आशंका के मददे नजर किसी भी हालात से निपटने के लिए कई राज्यों की सरकारों ने एहतियाती कदम उठाए हैं.त्रिपुरा, असम, मिजोरम, मणिपुर और नागालैंड के लिए मौसम विभाग रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं ओडिशा सरकार ने एहतियातन राज्य में 25 अक्टूबर तक सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. राज्य ने तटीय इलाके के जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा है. इस बीच मौसम विभाग चक्रवाती तूफान को देखते हुए मछुआरों को पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में न जाने की अपील की है.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

समुद्री तूफान सितरंग का प्रभाव पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों सहित उड़ीसा के उत्तर तटीय जिलों पर देखा जाएगा. 25 अक्टूबर की दोपहर तक उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के समुद्री इलाकों में जाना खतरनाक साबित हो सकता है. जिससे बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश समेत बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

इसके साथ ही केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. गंगिया पश्चिम बंगाल में तेज हवाएं चल सकती हैं. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट के आसपास समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी तथा समुद्र में जाना खतरनाक हो सकता है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com