1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः सीतापुर में डीसीएम ने 6 को कुचला, तीन की मौत, तीन गंभीर

यूपीः सीतापुर में डीसीएम ने 6 को कुचला, तीन की मौत, तीन गंभीर

यूपी के सीतापुर जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डीसीएम ने पटरी दुकानदारों सहित कई राहगीरों को कुचल दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

By Rajni 

Updated Date

सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डीसीएम ने पटरी दुकानदारों सहित कई राहगीरों को कुचल दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

सीतापुर रोडवेज बस स्टैंड के सामने डीसीएम ने सड़क किनारे खड़े करीब छह लोगों को कुचल दिया। जिनमें से तीन की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार डीसीएम रविवार देर रात अनियंत्रित हो गया और उसने बस अड्डे के सामने खड़े लोगों और खाद्य विक्रेताओं को टक्कर मार दी।

हादसे में तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ये सभी सीतापुर के रहने वाले थे। जबकि एक महिला एवं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ट्रॉमा सेंटर  लखनऊ रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान अभिषेक (22), आकाश (22) और अफजल (48) के रूप में हुई है।

पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार 

अभिषेक और आकाश आइसक्रीम विक्रेता थे तथा अफजल अपनी पत्नी और बेटे के साथ बस अड्डे के सामने खड़ा था। पुलिस ने बताया कि हादसे में अफजल की पत्नी अर्शी और बेटा बाबर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि राजू नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और ट्रक को जब्त कर लिया है।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com