1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मैनपुरी में संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मैनपुरी में संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

यूपी के मैनपुरी जिले में कमरे में संदिग्ध हालात में फंदे पर छात्र का लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि छात्र की हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

By Rakesh 

Updated Date

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले में कमरे में संदिग्ध हालात में फंदे पर छात्र का लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि छात्र की हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के देवरनिया गांव निवासी गौतम (16) पुत्र सुभाष चंद्र कक्षा 11 का छात्र था। शनिवार देर रात छात्र का शव एक लड़की के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और मामला प्रेम प्रसंग का बताया है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी भोगांव सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com