रांची, 2 मई 2022। झारखंड में इन दिनों सियासी माहौल गर्म है। विपक्ष प्रदेश की सोरेन सरकार पर लगातार हमलावर बना हुआ है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सवी तीन करोड़ जनता जानना चाहती है कि विकास के नाम पर राज्य सरकार कोई एक काम भी गिना दे। राज्य में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था कुछ भी सही नहीं है। इसके अलावा मुख्यमंत्री महोदय ने अपने विधायकों और रिश्तेदारों को भूमि आवंटित कर सरकारी पद का दुरुपयोग किया है।
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
राज्य सरकार ने नहीं किया विकास
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दीपक प्रकाश ने कहा है कि प्रदेश की जनता को विकास के नाम पर ठगा जा रहा है। सरकार प्रदेश के विकास मे नाम पर केवल अपनी जेबों को भर रही है। इस पर ट्वीट करते हुए कहा उन्होंने लिखा ” सिर्फ विपक्ष को ही नहीं पूरे प्रदेश को आपका विकास कार्य नहीं दिख रहा है मुख्यमंत्री जी!
विकास के नाम पर राज्य सरकार कोई एक काम भी गिना दे, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य विभाग, कानून व्यवस्था, कुछ भी सही हो इस राज्य में तो मुख्यमंत्री जी बताएं ? सवा तीन करोड़ जानता जानना चाहती है.
सिर्फ विपक्ष को ही नहीं पूरे प्रदेश को आपका विकास कार्य नहीं दिख रहा है मुख्यमंत्री जी!
पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
विकास के नाम पर राज्य सरकार कोई एक काम भी गिना दे, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य विभाग, कानून व्यवस्था, कुछ भी सही हो इस राज्य में तो मुख्यमंत्री जी बताएं ?
सवा तीन करोड़ जानता जानना चाहती है.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) May 1, 2022
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
रिश्तेदारों का कराया जमीन आवंटन : दीपक प्रकाश
दीपक प्रकश ने कहा की सीएम सोरेन प्रदेश की जनता के ध्यान देने के बजाय घर के लोगों और करीबियों का ध्यान रख रहे हैं। इस पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है ” स्वंय खान मंत्री होकर पूरी खदान लीज़ में लेना, अपने प्रेस सलाहकार, विधायक प्रतिनिधि, यहां तक कि अपनी साली तक के लिए इन्होंने ज़मीन का आवंटन करवाया है. यह पूरे झारखण्ड प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां के मुखिया सिर्फ अपने और अपने निजी लोगों के लिए कुर्सी पर विराजमान हैं.”
स्वंय खान मंत्री होकर पूरी खदान लीज़ में लेना, अपने प्रेस सलाहकार, विधायक प्रतिनिधि, यहां तक कि अपनी साली तक के लिए इन्होंने ज़मीन का आवंटन करवाया है.
यह पूरे झारखण्ड प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां के मुखिया सिर्फ अपने और अपने निजी लोगों के लिए कुर्सी पर विराजमान हैं.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) May 1, 2022
पढ़ें :- Bihar Election 2025: पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को बताया 'जननायक'.
माइनिंग लीज लेना संविधान के विरूद्ध कार्य
दीपक प्रकाश ने सीएम सोरेन के माइनिंग लीज मामले पर बोलते हुए कहा है कि झारखंड मुख्यमंत्री द्वारा पत्थर खदान की लीज अपने नाम पर लेना संविधान के विरुद्ध कार्य है। ऐसे में उन पर आपराधिक मामला बनता है। इस पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है “एक मुख्यमंत्री जो संविधान की शपथ लेकर अपना कार्य प्रारंभ करते हैं,क्या उनके द्वारा संविधान का उलंघन स्वीकार्य है? पत्थर खदान की लीज़ अपने नाम पर लेना हमारे संविधान के तहत पूर्ण तरीके से एक आपराधिक मामला बनता है जिसपर मुकदमा दर्ज होने चाहिए.”
एक मुख्यमंत्री जो संविधान की शपथ लेकर अपना कार्य प्रारंभ करते हैं,क्या उनके द्वारा संविधान का उलंघन स्वीकार्य है?
पत्थर खदान की लीज़ अपने नाम पर लेना हमारे संविधान के तहत पूर्ण तरीके से एक आपराधिक मामला बनता है जिसपर मुकदमा दर्ज होने चाहिए.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) May 1, 2022
पढ़ें :- महाराष्ट्र में बारिश बनी किसानों की मुसीबत: वायरल वीडियो ने सरकार को किया मजबूर, शिवराज सिंह चौहान ने दी मदद
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंंत्री हेमंत सोरेन को संविधान का पालन करते हुए जनकल्याण और राज्य को दरकिनार करने और अपने स्वार्थ को पूर्ण करने का कोई अधिकार नहीं हैं।
एक संवैधानिक पद पर विराजमान किसी भी व्यक्ति को चाहे वह राज्य के CM ही क्यों न हों, उन्हें संविधान का पालन करते हुए किसी भी परिस्थिति में राज्य को या जनकल्याण को दरकिनार करते हुए अपने स्वार्थ को पूर्ण करने का कोई अधिकार नहीं है.
ये संवैधानिक मर्यादाओं को चूर करने वाला कार्य है.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) May 1, 2022
माइनिंग लीज मामले पर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन
माइनिंग लीज मामले में फंसते झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी तक आरोप जिन्होंने लगाए हैं वह खुद ही कोर्ट बने हुए हैं, वही वकील बने हैं, वहीं पिटीसनर बने हुए हैं, वहीं जज बने हुए हैं। इस पर हम क्या जवाब दें? जवाब जहां देना होगा वहां दिया जाएगा। मीडिया में इस मामले को बेकार में उछाल कर क्या होने वाला है?