1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi: फ्लाइट की उड़ान में देरी से नाराज हुआ यात्री,ट्वीट कर फैला दी विमान के हाइजैक होने की खबर, हुआ गिरफ्तार

Delhi: फ्लाइट की उड़ान में देरी से नाराज हुआ यात्री,ट्वीट कर फैला दी विमान के हाइजैक होने की खबर, हुआ गिरफ्तार

मौसम के खराब होने के कारण दुबई से जयपुर जा रहे विमान को डाइवर्ट कर नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया था. इससे विमान के उड़ान भरने में देरी हो गई. एक यात्री ने ट्वीट कर कहा कि विमान को हाईजैक किया गया है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Delhi : दुबई-जयपुर की फ्लाइट हाईजैक के झूठे ट्वीट करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के नागौर का रहने वाले मोती सिंह राठौर जिस फ्लाइट में बैठा था, उसे दुबई से जयपुर जाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

विमान सुबह 9:45 बजे उतरा था और उसे दोपहर 1:40 बजे उड़ान भरने के लिए मंजूरी दी गई. पुलिस के अनुसार इस बीच एक यात्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए ट्वीट कर कहा कि विमान को हाईजैक कर लिया गया है. वहीं इस ट्वीट के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे विमान की तलाशी ली.करीब पांच घंटे तक विमान एयरपोर्ट पर खड़ा रहा. तलाशी की पूरी प्रक्रिया के बाद विमान को जयपुर रवाना किया गया.

यात्री के खिलाफ मामला दर्ज

इसके बाद यात्री मोती सिंह राठौड़ को उसके सामान के साथ विमान से उतार दिया गया और आवश्यक जांच के बाद विमान आगे रवाना हो गया. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि उसने ट्वीट किया क्योंकि वह उड़ान में देरी होने से परेशान था. इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया.

यात्री ने जताया खेद

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

जिस यात्री ने हाईजैक होने की बात लिखी थी, बाद में उसने ट्वीट कर अपनी हरकत पर खेद जताया. यात्री ने कहा कि उसे अंग्रेजी कम आती है, इसलिए हाईजैक्ड लिख दिया. असल में उड़ान भरने में हो रही देरी के कारण गुस्से में आकर उसने ऐसा लिख दिया था. मोती सिंह राठौर नामक यूजर ने ट्वीट करते हुए अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांग ली.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com