Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. कंझावला केस में एक नया खुलासा, स्कूटी पर सवार महिला के साथ दोस्त भी थी जब कार ने उन्हें टक्कर मारी

कंझावला केस में एक नया खुलासा, स्कूटी पर सवार महिला के साथ दोस्त भी थी जब कार ने उन्हें टक्कर मारी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के कंझावला केस में ताजा घटनाक्रम से पता चला है कि दुर्घटना के समय पीड़िता के साथ उसकी स्कूटी पर एक अन्य दोस्त भी थी। यहां कंझावला इलाके में एक कार, जिसने लड़की को टक्‍कर मारकर उसे लगभग 12 किलोमीटर तक घसीटा, ने एक और लड़की को भी टक्‍कर मारी थी. यह बात पुलिस की जांच के बीच अभी सामने आई है. पता चला है कि 1 जनवरी की रात को कंझावला इलाके में एक स्‍कूटी पर दो लड़कियां जा रही थीं, तभी कार सवार कुछ लोगों ने उन्‍हें टक्‍कर मारी.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

कार की टक्‍कर लगने पर एक लड़की को हल्‍की चोटें आईं और वह डरकर वहां से भाग निकली थी. जबकि दूसरी लड़की टक्‍कर लगने पर कार के एक्‍सल में ही फंसी रह गई थी. कार चला रहे लोगों उसी दशा में आगे बढ़ते गए. बाद में कुछ लोगों ने चलती कार के निचले हिस्‍से में लाश घिसटते हुए देखी. इस पूरे मामले में बड़ी बात यह सामने आई है कि जिस लड़की की जान गई वो स्‍कूटी पर अकेली नहीं थी, बल्कि उसके साथ उसकी एक दोस्‍त भी थी.

कार ने 2 लड़कियों को मारी थी टक्‍कर
खबर है कि पुलिस ने जब मृतक का रूट ट्रेस किया तो पता लगा कि मृतका उस रात स्कूटी पर अकेले नहीं थी, उसके साथ एक लड़की और मौजूद थी और इसी दौरान उन दोनों को कार ने टक्‍कर मारी थी. टक्‍कर लगते ही दोनों लड़कियां गिर गईं, जिनमें एक लड़की को थोड़ी चोट आई और वह घबराकर उसी वक्‍त वहां से अपने घर की ओर भागी. वहीं, दूसरी लड़की गाड़ी के एक्सेल में फंस गई थी, जिसके बाद कार सवार लोग उसे कई किलोमीटर तक घसीटते रहे.

दिल्‍ली पुलिस ने यह बात नहीं बताई थी
यह मामला अब दिल्‍ली ही नहीं, देशभर में चर्चा में है. इस मामले में कल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सीपी शालिनी सिंह ने ब्रीफिंग दी थी. हालांकि, उन्‍होंने तब यह नहीं बताया था कि उस घटना की रात को स्‍कूटी पर एक नहीं बल्कि 2 लड़कियां थीं. पुलिस ने उसी लड़की का जिक्र किया, जिसे कार ने कई किलोमीटर तक घसीटा और उसी दौरान उसकी दर्दनाक मौत हुई.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
Advertisement