1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 23 दिसंबर तक करें अप्लाई, 20 जनवरी को आएगी पहली लिस्ट

दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 23 दिसंबर तक करें अप्लाई, 20 जनवरी को आएगी पहली लिस्ट

Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली के नर्सरी स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 01 दिसंबर 2022 से शुरू हो जाएगी. पैरेंट्स इस तारीख तक करा सकते हैं अपने बच्चे का पंजीकरण.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Delhi Nursery Admission 2022-23: दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर, 2022 से शुरू होना है. छात्रों के माता-पिता शिक्षा निदेशालय, डीओई दिल्ली की वेबसाइट edudel.nic.in पर नजर रखें. शिक्षा निदेशालय ने 21 नवंबर, 2022 को घोषणा की थी कि अगले शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए दिल्ली के 1,800 से अधिक निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू होनी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर, 2022 है.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

क्या है एज लिमिट

ये भी जान लें कि नर्सरी क्लास में एडमिशन के आवेदन के लिए एज लिमिट 4 साल है. केजी में एडमिशन के लिए एज लिमिट 5 साल है और क्लास 1 में एडमिशन के लिए आयु सीमा 6 साल रखी गई है. एज की काउंटिंग 31 मार्च 2023 से होगी. एंट्री लेवल क्लासेस की डिटेल्स साथ ही ये जानकारी कि कुल कितनी सीटों उपलब्ध हैं, स्कूलों द्वारा 16 दिसंबर 2022 तक जारी कर दिया जाएगा.

इस तारीख को आएगी दूसरी लिस्ट

गवर्नमेंट द्वारा दूसरी मेरिट लिस्ट 06 फरवरी 2023 के दिन जारी की जाएगी. ज्यादा डिटेलस देखने के लिए डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

शिक्षा निदेशालय ने अधिसूचना में कहा, “सत्र 2023 के लिए दिल्ली के निजी गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा 1 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी. दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी के दाखिले 2022-23 के रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर, 2022 से शुरू हो रहा है. दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी ग्रेड के लिए बच्चों का सेलेक्शन शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी फाइनल लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए एंट्री लेवल क्लासेस क लिए राजधानी के 1800 प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन प्रॉसेस शुरू होगा. नर्सरी एडमिशन का प्रॉसेस सेशन 2023-24 के लिए 17 मार्च 2023 में बंद हो जाएगा.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com