Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हरियाणा
  3. हरियाणाः किसानों की रिहाई की मांग को लेकर अंबाला में प्रदर्शन, 9 अप्रैल को रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी

हरियाणाः किसानों की रिहाई की मांग को लेकर अंबाला में प्रदर्शन, 9 अप्रैल को रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी

By HO BUREAU 

Updated Date

अंबाला। जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर अंबाला में किसानों ने रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर कल तक किसानों की रिहाई नहीं हुई तो 9 अप्रैल को शंभू के पास रेलवे ट्रैक जाम कर दिया जाएगा।

पढ़ें :- हरियाणाः CET व TGT का रिजल्ट नहीं निकलने से युवाओं में रोष, विरोध में बेरोजगारों ने निकाली बारात 

वहीं मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को उपद्रवी कहने पर भड़कते हुए किसान नेताओं ने कहा कि आने वाले समय में जब ये लोग वोट मांगने आएंगे तब इस बात का जवाब दिया जाएगा। अंबाला में आज किसानों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला फूंका।

आज सुबह पहले किसान शहर की अनाज मंडी में इकट्ठा हुए और फिर शहर के केचहरी चौक तक पैदल मार्च निकालते हुए सरकार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। किसानों का कहना था कि सरकार ने झूठे मुकदमे में किसानों को फंसाया है। अगर कल तक किसानों की रिहाई नहीं हुई तो 9 अप्रैल को शंभू के पास रेलवे ट्रैक को जाम किया जाएगा।

Advertisement