उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने काकोरी शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Updated Date
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने काकोरी शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव ने कहा कि आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का अभियान चलाया जाएगा। साथ ही तिरंगा यात्रा निकालने का भी कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थाएं अपने स्तर से इस अभियान को गति देंगे और समाज के लोगों से भी उन्होंने हर घर तिरंगा लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा एक दल का नहीं है बल्की राष्ट्र का है। इसलिए सभी को इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए।
हमारी सरकार का ध्यान बांग्लादेश के हालात पर
वहीं बांग्लादेश के हालात को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चिन्ता जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का ध्यान बांग्लादेश के हालात पर हैं। भारत सरकार अपने स्तर से जरुरी प्रयास कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस परिस्थियों को देखते हुए मजबूत भारत और मजबूत भाजपा जरुरी है।