नगर निगम हाउस की साधारण बैठक में शुक्रवार को मेयर मदन चौहान ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की घोषणाएं की। वहीं, अपने कार्यकाल के दौरान सभी वार्डां में कराए गए करोड़ों के विकास कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया। मेयर ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सभी वार्डों में बिना भेदभाव विकास कार्य कराए।
Updated Date
यमुनानगर। नगर निगम हाउस की साधारण बैठक में शुक्रवार को मेयर मदन चौहान ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की घोषणाएं की। वहीं, अपने कार्यकाल के दौरान सभी वार्डां में कराए गए करोड़ों के विकास कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया। मेयर ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सभी वार्डों में बिना भेदभाव विकास कार्य कराए।
सभी वार्डां में लगभग 302 करोड़ के विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों के लिए पांच करोड़ की लागत से ऑफिसर कॉलोनी बनाई जाएगी। इसके अलावा हाल ही में अप्रूव्ड हुई कॉलोनियों में 11 करोड़ के विकास कार्य होंगे। 46 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर 17 में ओपन एयर थियेटर बनाया जाएगा।
दिव्य नगर योजना के तहत सात करोड़ की लागत से शहर के मधु चौक से कन्हैया साहिब चौक तक, शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक और जिमखाना क्लब रोड का सुंदरीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के लिए आठ करोड़ की लागत से नगर निगम अपना प्रोसेसिंग प्लांट लगाएगा। हमीदा हेड से बाड़ी माजरा तक पश्चिमी यमुना नहर किनारे बनी पटरी का सुंदरीकरण किया जाएगा।
इससे पूर्व बैठक में शहर के विकास को लेकर प्रस्तुत किए गए 54 प्रस्तावों में 53 प्रस्ताव और दस अन्य प्रस्ताव पास किए गए। बैठक के अंत में मेयर मदन चौहान ने निगम आयुक्त आयुष सिन्हा, अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार, संयुक्त निगमायुक्त नीलम मेहरा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, उप निगमायुक्त अशोक कुमार, एक्सईएन विकास धीमान, सभी पार्षद व अन्य निगम अधिकारियों को शहर में विकास कार्य कराने पर धन्यवाद व आभार जताया।
मेयर ने बताया कि सभी 22 वार्डां में 3020552216 रुपये के कार्य कराए गए है। वार्ड नंबर एक में 102163509 रुपये की लागत से 15 विकास कार्य कराए। वार्ड नंबर दो में 1424833552 रुपये से 48 कार्य, वार्ड तीन में 155620570 रुपये की लागत से 61 कार्य, 135025614 रुपये की लागत से वार्ड नंबर चार में 63 काम, वार्ड नंबर पांच में 128778463 रुपये की लागत से 45 विकास कार्य कराए गए।
इसी तरह वार्ड छह में 49 कार्यों पर 115233338 रुपये, वार्ड सात में 40 कार्यों पर 161989109 रुपये खर्च किए गए। मेयर चौहान ने कहा कि उन्होंने बिना भेदभाव सभी वार्डों में विकास कार्य कराए। सबसे अधिक कार्य विपक्ष के पार्षद विनोद मरवाह के वार्ड आठ में कराए गए। जहां 319192586 रुपये से 118 विकास कार्य करवाए गए। बैठक के दौरान पांचवें फेस में 150 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव भी पास किया गया।
मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि प्रथम फेस में नगर निगम क्षेत्र की 38 कॉलोनियों को नियमितीकरण के लिए भेजा था। जिसमें से 35 नियमित की गई। दूसरे फेस में 32 कॉलोनियां नियमित हुईं। तीसरे फेस में 24 कॉलोनियों की सूची भेजी गई थी। जो निदेशालय में विचाराधीन है। चौथ फेस में 12 कॉलोनियों का डाटा तैयार कर लिया गया है। पांचवें फेस में 150 कॉलोनियों का डाटा जीआईएस लैब में भेजा गया है।
बैठक में नगर निगम क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा एवं लावारिस पशुओं के रखरखाव के लिए गोशाला कमेटियों को रोजाना प्रति पशु 30 रुपये देने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई। पशुपालन एवं डेयरी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में बेसहारा पशुओं की संख्या 174 है।
मेयर मदन चौहान ने निगम क्षेत्र में घूम रहे सभी बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव को नोडल अधिकारी बनाया और 15 दिन में निगम क्षेत्र के सभी बेसहारा पशुओं को पकड़कर गोशालाओं में छोड़ने के निर्देश दिए।