1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Jharkhand news: धनबाद में हाजरा अस्पताल में लगी भीषण आग, हादसे में डॉक्टर दंपत्ति समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Jharkhand news: धनबाद में हाजरा अस्पताल में लगी भीषण आग, हादसे में डॉक्टर दंपत्ति समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Fire incident: झारखंड के धनबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, धनबाद के बैंकमोड़ के हाजरा हॉस्पिटल में अचानक भीषण आग लग गई,इस भयानक हादसे में 2 डॉक्टर (डॉक्टर विकास हाजरा और डॉक्टर प्रेमा हाजरा) सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,ये दोनों डॉक्टर पति-पत्नी थे.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Dhanbad:झारखंड के धनबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, धनबाद के बैंकमोड़ के हाजरा हॉस्पिटल में अचानक भीषण आग लग गई,इस भयानक हादसे में 2 डॉक्टर (डॉक्टर विकास हाजरा और डॉक्टर प्रेमा हाजरा) सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,ये दोनों डॉक्टर पति-पत्नी थे.इस हादसे में सभी लोगों की मौत आग में झुलसने और धुएं में दम घुटने से हुई है.

पढ़ें :- BJP मुख्यालय में रणनीतिक बैठक: जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में महासचिवों के साथ चुनावी समीक्षा

रेस्क्यू ऑपरेशन में 9 लोगो को बचाया गया

इस हादसे की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंची है.रेस्क्यू ऑपरेशन में मरीज समेत 9 लोगों को बचाया गया.अस्पताल में आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में फायर फाइटिंग के भी इंतजाम नदारद थे और सुरक्षा में भी घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना रात करीब 2 बजे के आस-पास हुई, जिसके बाद पूरे परिसर में अफरातफरी मच गयी.

जानकारी के अनुसार आग पहले घर में लगी,जिसके बाद आग धीरे-धीरे अस्पताल तक फैल गयी है. इस दौरान घर में मौजूद डॉक्टर दंपत्ति, उनके स्टाफ समेत 6 लोगों की मौत हो गयी. आननफानन में आग बुझाने का प्रयास किया गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में मरीजों को किसी तरह रेस्क्यू किया गया, जिससे उनकी जान बच सकी.

स्थानीय लोगों के अनुसार आग की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग के कर्मियों ने दमकल की आठ गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया, लेकिन जबतक दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाती तब तक डॉक्टर दंपति समेत यहां मौजूद पांच लोगों की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि अस्पताल परिसर में ही डॉक्टर दंपति का निवास स्थान भी था. वह यहीं रहा करते थे. अस्पताल और आवास के बीच एक कॉरिडोर बना हुआ है, जिससे अस्ताल और आवास तक आने जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जानकारी के अनुसार आग इसी कॉरिडोर में लगी जो डॉक्टर दंपति के आवास तक फैल गया. आग के कारण यहां काफी धुंआ उठने लगा और इसी धुंआ से दम घुटकर सभी की मौत हो गई.

पढ़ें :- झारखंड में तकरारः बंद पड़ी खदानों की जमीन राज्य सरकार को लौटाए केंद्रः सोरेन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com