सावन माह में इस बार पांच पड़ेंगे सोमवार। हर सोमवार को बाबा के अलग-अलग दिखेंगे स्वरूप। सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगा। वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दर्शन-पूजन और सिक्योरिटी की नई गाइडलाइन जारी की गई है। सावन के हर सोमवार को सभी तरह के दैनिक पास निरस्त रहेंगे। इस दिन मंदिर के अंदर एक भी लॉकर की सुविधा नहीं होगी।
Updated Date
वाराणसी। सावन माह में इस बार पांच पड़ेंगे सोमवार। हर सोमवार को बाबा के अलग-अलग दिखेंगे स्वरूप। सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगा। वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दर्शन-पूजन और सिक्योरिटी की नई गाइडलाइन जारी की गई है। सावन के हर सोमवार को सभी तरह के दैनिक पास निरस्त रहेंगे। इस दिन मंदिर के अंदर एक भी लॉकर की सुविधा नहीं होगी।
मंदिर के बाहर ही सारा सामान किसी लॉकर में जमा करना होगा। साथ ही सोमवार को गर्भगृह में स्पर्श दर्शन को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है।
सावन के रविवार को रात 12 बजे से अगले आदेश तक गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन होगा। मंदिर प्रशासन ने बताया कि इस बार सावन के पांच सोमवार पढ़ने के साथ ही बाबा विश्वनाथ के स्वरूप को हर सोमवार को अलग-अलग स्वरूप में देखा जाएगा। बाबा हर सोमवार को अलग-अलग स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे।