1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. बीकानेर से जयपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट हुई शुरू, किराए में मिल रही 50% की छूट

बीकानेर से जयपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट हुई शुरू, किराए में मिल रही 50% की छूट

यात्रियों के लिए खुशखबरी अब बीकानेर से जयपुर के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से यात्रियों को ट्रेन के एसी-फर्स्ट क्लास के किराए से भी कम पैसा चुकाना होगा, ट्रेन में एसी-फर्स्ट क्लास का किराया करीब 2100 रुपये है, जबकि फ्लाइट का सिर्फ 1999 रुपए ही है।

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

Bikaner Jaipur Flight : राजस्थान में हवाई जहाज के जरिए सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है, एलायंस एयर ने 17 जून से बीकानेर से जयपुर हवाई सेवा की शुरुआत कर दी है, खास बात यह है कि एलायंस एयर की तरफ से बीकानेर से जयपुर जाने वाले पैसेंजर्स को किराए में 50 फीसद की छूट दी जा रही है। यानी अब पैसेंजर्स को अब सिर्फ 1999 रुपये किराया चुकाना पड़ रहा है।

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

सप्ताह में सिर्फ दो ही दिन उड़ान लेंगी फ्लाइट

कंपनी के ऑफिसर्स का कहना है कि फ्लाइट संख्या 91834 बीकानेर से सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी, इसका समय नाल एयरपोर्ट से दोपहर 3 बजकर 35 मिनट का होगा और ये एक घंटे यानी 4 बजकर 35 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी।

जयपुर में 25 मिनट के स्टॉपेज के बाद ये फ्लाइट शाम 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी और एक घंटे 5 मिनट बाद दिल्ली लैंड करेगी, वापसी में फ्लाइट संख्या 91833 दिल्ली से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर जयपुर के लिए रवाना होगी, जो दोपहर 1 बज कर 40 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। यही फ्लाइट जयपुर से दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर बीकानेर के लिए फ्लाइट करेगी और 3 बजकर 10 मिनट पर बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचेगी।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव

AC फस्ट के किराए से भी कम

बीकानेर से जयपुर के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से यात्रियों को ट्रेन के एसी-फर्स्ट क्लास के किराए से भी कम पैसा चुकाना होगा, ट्रेन में एसी-फर्स्ट क्लास का किराया करीब 2100 रुपये है, जबकि फ्लाइट का सिर्फ 1999 रुपए ही है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com